कूचबिहार हिंसा ‘दीदी’ के ‘मास्टर प्लान’ का हिस्सा

Last Updated 13 Apr 2021 07:06:49 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि कूचबिहार जिले में पिछले दिनों मतदान के दौरान हुई हिंसा फर्जी मतदान कराने के उनके ‘मास्टर प्लान’ का हिस्सा थी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्र के मतुआ सम्प्रदाय के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के तहत तृणमूल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि दलित वर्ग के लोगों के लिए उसने कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मतुआ सम्प्रदाय के लोगों के लिए हर सुविधा सुनिश्चित की जाएगी क्योंकि उन्हें न्याय दिलाना भाजपा की भावनात्मक प्रतिबद्धता रही है। मोदी ने आरोप लगाया कि अपनी हार सामने देख अब तृणमूल प्रमुख ने इन समुदाय के लोगों को वोट डालने से रोकने की साजिश के तहत एक नई रणनीति अपनाई है।

उन्होंने कहा, दीदी की साजिश है, इन वर्गो के लोगों को वोट डालने से रोकना और अपने गुंडों से छप्पा वोट (फर्जी मतदान) डलवाना। खुलेआम कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग केंद्रीय वाहिनी का घेराव करेंगे और दीदी के बाकी समर्थक छप्पा वोट डालेंगे।

भाषा
कल्याणी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment