जम्मू-कश्मीर : आतंक के लिए इस्तेमाल जब्त संपत्तियों की सूची जारी

Last Updated 17 Feb 2021 01:47:51 AM IST

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए व्यक्तियों या संगठनों की विभिन्न जंगम और अचल संपत्तियों की जब्ती/कुर्की के लिए 46 मामलों में अनुमति दी है।


जम्मू-कश्मीर (file photo)

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अन्य सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों के साथ मिलकर विभिन्न मोचरें पर आतंकवाद की चुनौतियों से लड़ रही है।

पुलिस ने कहा, जहां विभिन्न आतंकी संगठनों से संबंधित कई आतंकवादियों को लगातार आतंक विरोधी अभियानों में निष्प्रभावी कर दिया गया है, वहीं हैंडलर्स अपने बुरे मंसूबों को आगे बढ़ाने के लिए मोटर वाहनों और आतंकवादियों की आय का इस्तेमाल कर रहे हैं।



पुलिस ने कहा कि कानून की उचित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न आदेशों के माध्यम से चारपहिया वाहनों, मोटरसाइकिलों, नकदी, जमीन घरों और दुकानों को जब्त करने/कुर्की करने की मंजूरी दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

ने पुलिस को बताया, इस अधिनियम के तहत, 61 वाहनों को जब्त/संलग्न किया गया है, जिनमें दो ट्रक/ट्रेलर ट्रक, एक टिप्पर, चार ऑल्टो 800 कारें, दो हुंडई क्रेटा, एक मारुति इको, एक बलेनो, चार सैंट्रोस, एक अस्टा, दो वैगन रुपये, एक महिंद्रा क्वांटा, एक ऑटो (टाटा जिप), दो मारुति स्विफ्ट, 18 मोटरसाइकिल, पांच स्कूटी, दो ऑटो लोड कैरियर, तीन ऑल्टो के10एस, एक मारुति 800, एक लोड कैरियर (207), दो तवेस, एक एम्बुलेंस, एक टाटा टियागो, एक फोर्ड फिगो, दो इको एंबुलेंस, एक आई20, और एक ड्यूटसन है।

इनमें असिया अंद्राबी के सहयोगी सोफी फमेदा से संबंधित केट्रा कार शामिल है। 3,70,000 रुपये की नकदी और 50,000 रुपये का चेक भी जब्त किया गया है। पुलिस ने कहा कि अब तक जब्त की गई अचल संपत्तियों में मेहमूदा बेगम के घर, प्रतिबंधित संगठन दुख्त्र मिल्लत की असिया अंद्राबी की सास और पुलवामा के नजीर अहमद वानी से संबंधित छह दुकानें शामिल हैं।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment