नेशनल कान्फ्रेंस नेता यूएपीए के तहत गिरफ्तार: पुलिस
नेशनल कान्फ्रेंस नेता हिलाल लोन को पिछले साल जिला विकास परिषद चुनाव (डीडीसी) की एक रैली में कथित तौर पर ‘घृणा फैलाने वाला भाषण’ देने के एक मामले में अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
|
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि लोन को सोमवार को यहां विधायक हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया। उन्हें पिछले साल दिसंबर से ही यहां रखा जा रहा था। लोन नेशनल कान्फ्रेंस के सांसद मोहम्मद अकबर लोन के बेटे हैं।
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हाजीन के एक पुलिस थाने में उनके खिलाफ अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि यह मामला हाजीन में डीडीसी चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में उनके द्वारा दिए गए भाषण से जुड़ा है। पिछले साल 25दिसंबर को उन्हें बांदीपोरा के सुम्बल इलाके में हिरासत में लिया गया था और विधायक हॉस्टल भेज दिया गया था।
| Tweet |