भारत में कोरोनावायरस के 9,110 नए मामले, 78 मरीजों की मौत

Last Updated 09 Feb 2021 11:41:25 AM IST

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को देश में संक्रमण के 9,110 नए मामले दर्ज हुए और 78 लोगों की मौत हुई।


भारत में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामले इस महीने दूसरी बार 10,000 से कम आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,47,304 हो गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे दिन 100 से कम रही।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में अब कोविड मामलों की कुल संख्या 1,08,47,304 और मरने वालों की संख्या 1,55,158 हो गई है। इससे पहले पिछले साल 2 जून को सबसे कम 8,821 मामले दर्ज हुए थे और 30 अप्रैल, 2020 को सबसे कम 75 मौतें दर्ज की गईं थीं। 2021 में अब तक के सबसे कम 10,064 मामले 19 जनवरी को दर्ज किए गए थे।

पिछले 2 हफ्तों से देश में रोजाना 15 हजार से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा भी एक महीने से 200 से नीचे रहा है।

देश में वर्तमान में 1,43,625 सक्रिय मामले हैं। अब तक कुल 1,05,48,521 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर 97.25 प्रतिशत है और मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 8 फरवरी तक कुल 20,25,87,752 नमूनों का परीक्षण हो चुका है।

बता दें कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है और अब तक 62,59,008 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण भारत में किया जा रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment