बजट सत्र : बिरला शुक्रवार को करेंगे सर्वदलीय बैठक

Last Updated 28 Jan 2021 02:07:40 AM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को निचले सदन के विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बजट सत्र की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने को लेकर बैठक करेंगे।


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (file photo)

लोकसभा सचिवालय के एक बयान अनुसार, ‘लोकसभा में दलों के नेताओं के साथ स्पीकर की बैठक शुक्रवार 29 जनवरी को होगी।’

इसमें कहा गया है कि यह बैठक सत्र के पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद होगी। बैठक संसद भवन के संसदीय सौंध भवन में होगी।

बजट सत्र दो चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के साथ प्रारंभ होगा, एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा और 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण खत्म होगा।

दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित होगा। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment