पीएम मोदी 23 जनवरी को कोलकाता में 'पराक्रम दिवस' समारोह की शुरूआत करेंगे

Last Updated 21 Jan 2021 05:52:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'पराक्रम दिवस' समारोह को संबोधित करने के लिए कोलकाता जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित 'पराक्रम दिवस' के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।


23 जनवरी को कोलकाता में 'पराक्रम दिवस' समारोह की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर एक स्थायी प्रदर्शनी और नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का उद्घाटन करेंगे। नेताजी की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आमरा नूतन जिबनेरी' भी उस दिन आयोजित किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोलकाता में एक बैठक को संबोधित करने का अनुरोध भी किया है।

राष्ट्र के प्रति नेताजी की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और इसे याद रखने के लिए भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है, ताकि देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को प्रेरित किया जा सके।

सूत्रों ने कहा कि कोलकाता में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार भी जाएंगे, जहां वह 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment