अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन

Last Updated 20 Jan 2021 03:37:22 PM IST

अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का मंगलवार को आधी रात के बाद राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयरुविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वह 95 साल के थे।


अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद(फाइल फोटो)

उन्हें मंगलवार शाम को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में कई अंगों के काम बंद करने के बाद भर्ती कराया गया था। जिस वजह से उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।

उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल से एसजीपीजीआईएमएस लाया गया।

माता प्रसाद उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले थे।

उन्होंने 1988- 89 में यूपी में कांग्रेस सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया और 1993 में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त हुए।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment