गणतंत्र दिवस पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, तैनात किए गए ये 9 स्पेशल जांबाज जवान
गणतंत्र दिवस पर राजपथ की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के विशेष ‘डॉग स्क्वाड’ के-9 को तैनात किया गया है।
राजपथ की रखवाली के लिए 9 स्पेशल जांबाज जवान तैनात |
आईटीबीपी के प्रवक्ता ने आज बताया कि बल का के-9 दस्ता दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर इंडिया गेट और राजपथ के साथ-साथ संबंधित क्षेत्रों की कड़ी निगरानी कर रहा है। आईटीबीपी के ये विशेष रूप से प्रशिक्षित दिल्ली पुलिस के साथ पिछले कई वर्षों से बड़े आयोजनों में सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किये जाते रहे हैं।
इस दस्ते की विश्वसनीयता अद्वितीय रही है और आईटीबीपी दिल्ली पुलिस को कई मौकों पर अपने के-9 डॉग स्क्वाड की सेवाएँ उपलब्ध करवाती रही है।
#WATCH Delhi: ITBP deploys its K9 team at Rajpath to sanitise and secure the area ahead of Republic Day celebrations.
— ANI (@ANI) January 20, 2021
(Source: Indo-Tibetan Border Police) pic.twitter.com/5GgIKoDs7I
आईटीबीपी सभी केन्द्रीय पुलिस बलों में सबसे ज्यादा के-9 श्वान सेवाएँ प्रदान करने वाला बल है। कई विशेष मौकों जैसे विदेशी राजनयिकों और राष्ट्राध्यक्षों की या के समय भी इन श्वानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है।
Tweet |