बिहार: पटना में वकील के मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Last Updated 20 Jan 2021 04:07:19 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या की गुत्थी अब तक पुलिस सुलझा भी नहीं पाई है, कि जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।


प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। जानीपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले मुंशी बालेश्वर पाठक (55) बुधवार को अपनी बाइक से दानापुर न्यायालय जा रहे थे कि तिलवां गांव के पास अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद सामने आया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment