जम्मू-कश्मीर में कोहरे और ठंड से सामान्य जनजीवन पर असर
Last Updated 10 Jan 2021 07:15:47 PM IST
कोहरे और ठंड के कारण रविवार को जम्मू-कश्मीर में पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही दोनों पर ही असर पड़ा। मौसम कार्यालय ने कहा है कि दिन के अगले घंटों में मौसम में सुधार होगा।
जम्मू-कश्मीर में कोहरा और ठंड |
स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग (मीट) के एक अधिकारी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कल जैसी स्थिति बनी हुई है लेकिन गुजरते दिन के साथ स्थिति बेहतर होती जाएगी।"
यहां पर अभी 40 दिनों की भीषण ठंड 'चिल्लई कलां' चल रही है, जो 31 जनवरी को खत्म होगी। इस बीच रविवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री, पहलगाम में माइनस 5.9 और गुलमर्ग में माइनस 7.8 डिग्री दर्ज किया गया।
लद्दाख के लेह में तापमान माइनस 16.3 रहा। जम्मू के कटरा शहर में रात का सबसे कम तापमान 9.5, कटरा में 7.6, बटोटे में 2.6, बेनिहाल में 1.4 और भद्रवाह में 0.2 डिग्री रहा।
| Tweet |