सरकार-किसानों की बैठक खत्म, अगली वार्ता 15 जनवरी को होने की संभावना
नए कृषि कानूनों को लेकर विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच आठवें दौर की बैठक खत्म हो गई है। किसान और सरकार के बीच बैठक खत्म होने के बाद अगली बैठक अब 15 जनवरी के बाद होगी।
विज्ञान भवन में किसानों-सरकार के बीच बैठक शुरू |
इस मीटिंग में हर बार की तरह केंद्र सरकार के तीन मंत्री और 40 किसान नेताओ ने हिस्सा लिया। सरकार को उम्मीद थी कि आज की बैठक से कोई न कोई नतीजा जरूर निकलेगा।
विज्ञान भवन में ढाई बजे से बैठक शुरू होने से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान तीनों मंत्रियों के बीच आज की बैठक को लेकर रणनीति बनी। अमित शाह से मिलकर बाहर निकले कृषि मंत्री तोमर ने मीडिया से बातचीत के दौरान आज की बैठक से सकारात्मक नतीजे निकलने की उम्मीद जताई।
Delhi: Union Ministers Narendra Singh Tomar and Piyush Goyal arrive at Vigyan Bhawan to hold talks with farmer leaders pic.twitter.com/4yYZrwaorY
— ANI (@ANI) January 8, 2021
आज शुरू हुई आठवें राउंड की बैठक में दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होनी थी। पहला मुद्दा तीनों कृषि कानूनों की वापसी और दूसरा मुद्दा एमएसपी की गारंटी का है।
4 जनवरी को हुई पिछली बैठक में सिर्फ तीनों कृषि कानून के मुद्दे पर ही दोनों पक्षों में बातचीत हो पाई थी, एमएसपी के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई थी। ऐसे में किसान नेताओं का कहना है कि आज की बैठक में एमएसपी की कानूनी गारंटी पर भी खास तौर से चर्चा करेंगे।
बता दें कि कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर पहले ही कह चुके हैं कि कृषि कनूनों की वापसी नहीं होगी। हलांकि केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कानूनों की वापसी की जगह जरूरी संशोधन करने को वह तैयार है। लेकिन किसान नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि वे संशोधन नहीं बल्कि कानूनों की वापसी चाहते हैं।
| Tweet |