Chess India : शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन ने जीता दूसरा ब्लिट्ज खिताब
Chess India Tournament : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दौर रहते ब्लिट्ज खिताब जीत लिया और शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी हासिल की।
शतरंज इंडिया : कार्लसन ने जीता दूसरा खिताब |
रैपिड खिताब हासिल करने के कुछ ही दिन बाद नार्वे के 33 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल से पहले 12 अंक हासिल कर लिए थे जहां कोई नहीं पहुंच सकता।
कार्लसन ने अंतिम दौर में विदित गुजराती को हराकर टूर्नामेंट का शानदार समापन किया। लगातार तीन जीत और कुल 13 अंक के साथ कार्लसन ने ‘ब्लिट्ज’ का ताज हासिल किया।
इस तरह कोलकाता में उन्होंने दूसरी बार दो खिताब जीत लिए हैं। इससे पहले 2019 की उन्होंने दो ट्रॉफी जीती थीं।
ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह बाजियां जीतीं और अपने आखिरी आठ में से सात मैच जीतकर 11.5 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
कार्लसन ने कहा, ‘यह वास्तव में बहुत तनावपूर्ण दिन था। मैं भाग्यशाली था कि वेस्ले लगातार आगे बढ़ने के बावजूद मुझे पकड़ नहीं पाया। कुल मिलाकर, टूर्नामेंट में जीत अच्छी रही। स्कोर बहुत बढ़िया नहीं है, लेकिन अच्छा है इसलिए मैं खुश हूं।’
भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें अजरुन एरिगैसी (10.5 अंक) तीसरे स्थान पर रहे। उनके बाद आर प्रज्ञानानंदा (9.5) चौथे और विदित गुजराती (9) पांचवें स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में तीन बार की महिला विश्व ब्लिट्ज चैंपियन रूस की कैटरीना लैग्नो 11.5 अंक के साथ विजेता रहीं। उन्होंने हमवतन वैलेंटिना गुनिना को थोड़े अंतर से पछाड़ा जो 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना और भारत की वंतिका अग्रवाल ने 9.5 अंक के साथ तीसरा स्थान साझा किया।
| Tweet |