अब CSD से ऑनलाइन खरीद सकेंगे कार, टीवी और फ्रिज, राजनाथ सिंह ने लांच किया पोर्टल
सेना और अर्धसैन्य बलों के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) लाभार्थी अब घर बैठे कार, टेलीविजन, फ्रिज आदि ऑनलाइन खरीद सकेंगे।
|
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इसके लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल ‘afd.csdindia.gov.in’ लॉन्च किया। इससे सेना और अर्धसैन्य बलों के 45 लाख मौजूदा एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभांवित होंगे।
Union Minister Rajnath Singh launched Online Portal for purchase of items Against Firm Demand (AFD) from CSD Canteens.
— ANI (@ANI) January 8, 2021
"The Government is committed towards the welfare of all Jawans and Officers of Armed Forces and the Veterans," he said. pic.twitter.com/O6ui2Kexuo
पोर्टल पर ‘अगेंस्ट फर्म डिमांड’ की श्रेणी में आने वाले उत्पाद जैसे कार, मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज आदि की खरीद की जा सकती है।
सिंह ने कहा कि यह परियोजना डिजिटल इंडिया के अनुरूप है। उन्होंने पोर्टल की सफलतापूर्वक लॉचिंग के लिए परियोजना की पूरी टीम की तारीफ की। सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) लाभार्थी घर बैठके एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे।’’
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रतिपादित डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है।’’
The Government is committed towards the welfare of all Jawans and Officers of Armed Forces and the Veterans. The launch of Online Portal today is in line with the vision of Digital India, enunciated by Prime Minister Shri @narendramodi.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 8, 2021
एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामानों के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं। सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं।
इस मौके पर आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, नौ सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार भी मौजूद थे।
| Tweet |