जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: भाजपा और गुपकर समूह में कांटे की टक्कर

Last Updated 22 Dec 2020 01:05:49 PM IST

जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरू हो गई।


शुरुआती रुझानों में भाजपा 39 निर्वाचन क्षेत्रों में और गुपकर समूह (पीएजीडी) 38 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है। डीडीसी के परिणाम 2,178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिन्होंने आठ चरण के चुनावों में अपना भाग्य आजमाया है।

शुरूआती रुझानों के अनुसार, भाजपा और पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डेक्लेरेशन (पीएजीडी ) के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। 119 निर्वाचन क्षेत्रों के शुरुआती रूझान के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार 39 सीटों पर जबकि पीएजीडी के उम्मीदवार 38 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं।

केंद्रशासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल मतदान प्रतिशत 51.42 प्रतिशत है और 30 लाख से अधिक मतों की गणना जम्मू और कश्मीर में मतगणना केंद्रों पर की जा रही है।

डीसी जम्मू, सुषमा चौहान ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानून और व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, "विजय जुलूसों को रेगुलेट किया जा रहा है। मतगणना के दौरान कोई विजय जुलूस नहीं होगा या प्रक्रिया में गड़बड़ी की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

जम्मू-कश्मीर में आठ चरणों में डीडीसी चुनाव के लिये मतदान हुआ था। पिछले साल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहले चुनाव थे।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment