ब्रिटेन से भारत आये 8 यात्री कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप सामने आने की रिपोर्ट के बीच लंदन से सोमवार की रात दिल्ली आये पांच यात्री कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।
|
‘एअर इंडिया’ के लंदन से दिल्ली आए विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान सोमवार रात करीब साढे 11 बजे यहां पहुंचा था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली हवाईअड्डे पर पांच यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक अन्य विमान में चेन्नई के लिए रवाना हुए एक यात्री की वहां जांच की गई और उसके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’
दिल्ली हवाईअड्डे पर कोविड-19 परीक्षण करने वाली प्रयोगशाला जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डॉ गौरी अग्रवाल ने कहा कि लंदन से एक अन्य उड़ान मंगलवार तड़के छह बजे यहां पहुंची है। इसमें सवार यात्रियों के नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘अब तक करीब 100 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आज रात में दो और उड़ानें यहां पहुंचेंगी।‘‘उन्होंने कहा कि सोमवार रात की उड़ान में सवार जिन छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनके नमूने राष्ट्रीय रोग नियंतण्रकेंद्र (एनसीडीसी) को भेज दिए गए हैं।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘संक्रमण के नमूने एनसीडीसी को भेज दिए गए हैं ताकि वह अनुक्रम प्रौद्योगिकी की सहायता से कोरोना वायरस के नए प्रकार को लेकर अनुसंधान कर सकें जोकि विकसित किए जा रहे टीकों के प्रभाव का आंकलन करने में सहायक साबित होंगे।‘‘
नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसम्बर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी। उसने कहा था कि मंगलवार तक ब्रिटेन की उड़ानों से आने वाले सभी यात्रियों की हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच अनिवार्य होगी।
कोलकाता में ब्रिटेन से आए दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
ब्रिटेन से आए दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 222 यात्रियों को लेकर एक विमान ब्रिटेन से रविवार रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा था।
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘25 यात्रियों के पास कोविड रिपोर्ट नहीं थी। इसलिए उन्हें करीबी पृथक केन्द्र में ले जाया गया और वहां उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई। इनमें दो यात्री संक्रमित पाए गए हैं।’’
कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सात दिन के पृथकवास में रहना होता है।
नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसम्बर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी। उसने कहा था कि मंगलवार तक ब्रिटेन की उड़ानों से आने वाले सभी यात्रियों की हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच अनिवार्य होगी।
| Tweet |