रसोई गैस की कीमत में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने पूछा - किसके अच्छे दिन मोदी जी?

Last Updated 16 Dec 2020 04:35:28 PM IST

कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में वृद्धि को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और यह कहते हुए बढी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग की कि कोरोना महामारी और आर्थिक संकट के समय देश के आम लोगों को राहत मिले।


रणदीप सुरजेवाला(फाइल फोटो)

पार्टी ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में बहुत ज्यादा गिरावट आई हैं तो फिर सरकार को मुनाफा कमाने के बजाय देश की जनता को इसका फायदा पहुंचाना चाहिए।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘किसके अच्छे दिन मोदी जी? बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढे। सब्सिडी वाला सिलेंडर 16 मई, 2014 को 412 रुपये का था और आज 595.86 रुपये का है। इसमें बढोतरी करीब 184 रुपये की हुई। इसी तरह बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर एक अगस्त 2019 को 574.50 रुपये थो जो 694 रुपये का है। इसमें बढोतरी 120 रुपये की हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुनाफ़ाखोर भाजपा सरकार, जनता के बजट पर वार।’’

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिलेंडर की कीमत बढाने का आम घरों और गृहणियों के बजट पर असर होता है। इस सरकार की ओर से बार-बार बढोतरी किए जाने से आज गृहणियां से चूल्हा फूंकने को मजबूर हैं।’’

उन्होंने सवाल किया कि भाजपा की वो महिला नेता कहां गईं जो कांग्रेस की सरकार के समय रसोई गैस के दाम बढने पर सिलेंडर लेकर बैठती थीं?

सुप्रिया ने कहा, ‘‘क्या मुनाफा सिर्फ सरकार का होगा और कष्ट आम लोग झेलेंगे? ऐसा क्यों? अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमत गिर गई है तो इसका फायदा तो आम लोगों को मिलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि आम लोगों को इस महामारी और आर्थिक संकट के समय राहत दीजिए। बढे दाम को वापस लीजिए।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment