भारतीय जंगी जहाज ने अरब सागर में अमेरिकी नेवी के टैंकर से लिया ईंधन, दिखा भारत-US के बीच तालमेल

Last Updated 15 Sep 2020 10:24:01 AM IST

रक्षा करार के प्रावधान के तहत सोमवार को एक भारतीय जंगी जहाज ने उत्तरी अरब सागर में अमेरिकी नौसेना के टैंकर यूएसएनए यूकोन से ईंधन भरा।


नौसेना के INS ने US नेवी के टैंकर से लिया ईंधन

 भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा,‘‘उत्तरी अरब सागर में मिशन पर तैनात आईएनएस तलवार ने लेमोआ के तहत अमेरिकी नौसेना बेड़े के टैंकर यूएसएनए यूकोन से ईंधन लिया। ’’    

 

2016 में भारत और अमेरिका ने साजो-सामान विनिमय सहमति ज्ञापन (लेमोआ) पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत दोनों सेनाएं एक दूसरे को मरम्मत और अन्य सेवा संबंधी जरूरतों के लिए एक दूसरे के अड्डे का उपयेग करेंगे।      

भारत फ्रांस, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और जापान से ऐसा करार कर चुका है ।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment