कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 83,809 नए मामले, 1054 लोगों की मौत

Last Updated 15 Sep 2020 10:59:23 AM IST

भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक 80,776 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 83,809 नए मामले सामने आए हैं।


मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ। 1,054 नई मौतों के साथ भारत में मरने वालों की संख्या चीन में अब तक दर्ज हुए कुल कोरोना मामलों के मुकाबले बमुश्किल 5,000 पीछे है।

चीन में अब तक केवल 85,202 मामले दर्ज किए हैं, जबकि भारत ने 30 जनवरी को अपने पहले कोविड -19 मामले की सूचना दी थी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब 49,30,236 मामले हैं।

कुल मामलों में से, 9,90,061 सक्रिय हैं। 38,59,399 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि पिछले एक दिन में 79,292 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

जहां रिकवरी दर 78 प्रतिशत है, वहीं मत्यु दर 1.64 प्रतिशत है।

17 जुलाई को भारत में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख पहुंची थी, जो तब 20 दिनों में 7 अगस्त को 20 लाख से बढ़ गई। 23 अगस्त तक 10 लाख मामले और जुड़ गए और संख्या 30 लाख हो लगई और 5 सितंबर को 40 लाख के पार हो गई।

महाराष्ट्र कुल 10,60,308 कोरोना मामलों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसमें 29,531 मौतें शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सोमवार को एक ही दिन में 10,72,845 नमूनों का परीक्षण हुआ, अब तक कुल 5,83,12,273 नमूनों की जांच हो चुकी है।

सिर्फ अमेरिका ही 65,53,303 मामलों और 1,94,489 मौतों के साथ भारत से आगे है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment