Hindi Diwas 2020: पीएम मोदी और अमित शाह ने हिंदी दिवस की दी बधाई

Last Updated 14 Sep 2020 10:03:12 AM IST

हर साल आज ही के दिन (14 सितंबर, 1949) को हिंदी दिवस मनाया जाता है, संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था।


हिंदी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी बधाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिन्दी दिवस शुभकामनाएं देते हुए इस भाषा के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों का अभिनंदन किया है।

मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “ हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन।”

 

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिंदी दिवस की बधाई दी है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को हिंदी दिवस पर इसके सशक्तिकरण में योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करते हुए देशवासियों से अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आह्वान किया है।

शाह ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कई ट्वीट करते हुए लिखा, “ हिंदी भारतीय संस्कृति का अटूट अंग है। स्वतंत्रता संग्राम के समय से यह राष्ट्रीय एकता और अस्मिता का प्रभावी एवं शक्तिशाली माध्यम रही है। हिंदी की सबसे बड़ी शक्ति इसकी वैज्ञानिकता, मौलिकता और सरलता है। मोदी सरकार की नयी शिक्षा नीति से हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं का समांतर विकास होगा।”

उन्होंने आगे लिखा, “ एक देश की पहचान उसकी सीमा व भूगोल से होती है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा है। भारत की विभिन्न भाषाएं एवं बोलियां उसकी शक्ति भी हैं और उसकी एकता का प्रतीक भी। सांस्कृतिक और भाषाई विविधता से भरे भारत में ‘हिंदी’ सदियों से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है।”

 

एक अन्य ट्वीट में श्री शाह ने लिखा, “आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं इसके सशक्तिकरण में योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करता हूँ और देशवासियों से यह आवाहन भी करता हूँ कि अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग कर उनके संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान देने का संकल्प लें। हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।”

 

संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी को अंग्रेजी के साथ देश की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकृति दी थी। इसके उपरांत देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सरकार ने इस ऐतिहासिक दिन के महत्ता को ध्यान में रखकर प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को ‘हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया। पहला आधिकारिक हिन्दी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment