भारतीय सेना के जवानों के पीछे देश खड़ा है, सदन देगा मजबूत संदेश: मोदी

Last Updated 14 Sep 2020 09:46:13 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब तक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें सावधान रहने की जरूरत है। मोदी ने कहा संसद के इस सत्र में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी होगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के पीछे पूरा देश खड़ा है, यह सदन और सदन के सभी सदस्य एक मजबूत संदेश देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज जब हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए हैं, जिस विश्वास के साथ खड़े हुए है, मातृभूमि की रक्षा के लिए डटे हुए हैं। यह सदन भी, सदन के सभी सदस्य एक स्वर से, एक भाव से, एक भावना से, एक संदेश देंगे कि सेना के जवानों के पीछे देश खड़ा है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, अनेक विषयों पर चर्चा होगी और हम सबका अनुभव है कि लोकसभा में जितनी ज्यादा चर्चा होती है उतना सदन को, विषय वस्तु को और देश को भी लाभ होता है। इस बार भी उस महान परम्परा में हम सब सांसद भी वैल्यू एडिशन करेंगे ये हम सबका विश्वास है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मानसून सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है और लोगों को कई तरह की बंदिशों से जूझना पड़ रहा है। देश में अभी तक कोरोना वायरस के 47,54, 357 मामले दर्ज हो चुके हैं।

मीडिया से बात करते हुए मोदी ने इस सत्र में हिस्सा लेने वाले सभी सांसदों का आभार जताया और उनसे कहा कि वो वैक्सीन आने तक पूरी सावधानी बरतें।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment