संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

Last Updated 04 Sep 2020 11:47:28 AM IST

कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि वो 14 सितंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र से प्रश्न काल हटाने का मुद्दा लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के चेयरमैन के सामने उठाएगी।


संसद (फाइल फोटो)

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सभा अध्यक्षों को पत्र लिखेंगे। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की और संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर विचार किया। संसद सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी एक बार फिर इस पर विचार करेगी।

सोनिया गांधी को पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और सुधार की मांग को लेकर लिखे गए असंतुष्टों के पत्र के बाद पार्टी नेताओं की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण थी। हालांकि सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की बैठक में संसद सत्र से जुड़े मुद्दों पर ही चर्चा हुई। चिट्ठी लिखने वालों में प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "मुद्दा ये है कि केंद्र सरकार को कैसे जिम्मेदार ठहराया जाये, उसके झूठों को कैसे पर्दाफाश किया जाये और कैसे कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाये। प्रश्न काल समाप्त कर सरकार सवालों से बचना चाहती है।"

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार चीन के भारत में घुसपैठ पर किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती। वो भारतीय अर्थव्यवस्था की बुरी हालत पर भी कोई जवाब नहीं देना चाहती। जीडीपी 73 सालों में पहली बार माइनस 24 फीसदी पर चली गई।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment