अजरबैजान का विमान दुर्घटनाग्रस्त 30 से अधिक की मौत की आशंका

Last Updated 26 Dec 2024 07:03:32 AM IST

अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान बुधवार को कजाखस्तान के अकताऊ शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


अजरबैजान का विमान दुर्घटनाग्रस्त 30 से अधिक की मौत की आशंका

उन्होंने बताया कि विमान में 67 लोग सवार थे और 32 लोग बच गए हैं। कजाखस्तान के आपात मंत्रालय ने  कहा कि विमान में सवार लोगों में चालक दल के पांच सदस्य शामिल थे।

मंत्रालय ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘रिया नोवोस्ती’ को बताया कि 29 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रूसी समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ ने चिकित्साकर्मियों के हवाले से अपनी खबर में बताया कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं तथा घटनास्थल पर मौजूद आपात सेवा के कर्मियों ने बताया कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार दोनों पायलट दुर्घटना में मारे गए हैं।

अजरबैजान एयरलाइन्स ने पहले कहा था कि उसके द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में शहर से तीन किलोमीटर दूर उतरना पड़ा।

अजरबैजान के महाभियोजक कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना में 32 लोगों की जान बच गई तथा यह संख्या अंतिम नहीं है।  विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूसी शहर ग्रोंजी के लिए उड़ान भरी थी।

अजरबैजान एयरलाइन्स के अनुसार, विमान में सवार 37 यात्री अजरबैजानी नागरिक थे। इसके अलावा इसमें 16 रूसी नागरिक, कजाखस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक भी थे।

रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक सूचना से पता चलता है कि विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने विमान को अकताऊ की ओर मोड़ने का फैसला किया और आपात स्थिति में उसे उतारना पड़ा। 

ऑनलाइन सामने आ रहे मोबाइल फोन फुटेज में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते और उसमें आग लगते देखा जा सकता है।

एपी
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment