अरविंद केजरीवाल एंटी नेशनल, गठबंधन भूल : अजय माकन

Last Updated 26 Dec 2024 06:56:31 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Makan) ने बुधवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ‘एंटी नेशनल’ (राष्ट्र विरोधी) होने का आरोप लगाया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन करना उनकी पार्टी की एक भूल थी, जिसे सुधारना जरूरी है।


केजरीवाल ‘एंटी नेशनल’, गठबंधन भूल

इस मौके पर उन्होंने श्वेत पत्र ‘मौका मौका हर बार धोखा’ जारी किया।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान यह हमारा ब्लू प्रिंट होगा।

इस मौके पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि दिल्ली की दुर्दशा और यहां उनकी पार्टी की कमजोर होने की एक बड़ी वजह, कांग्रेस का 10 साल पहले केजरीवाल के नेतृत्व वाली पहली सरकार को समर्थन देना था। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके निजी विचार हैं।

उन्होंने केजरीवाल की घोषणाओं का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल को अगर एक शब्द में परिभाषित किया जा सकता है तो वह शब्द है ‘फर्जीवाल। इस व्यक्ति की घोषणाएं सिर्फ फर्जीवाड़ा हैं, उसके अलावा और कुछ नहीं हैं।

माकन ने कहा कि अगर वह (केजरीवाल) इतने गंभीर हैं तो पंजाब में इन कामों को करके दिखाएं क्योंकि वहां तो कोई उपराज्यपाल भी नहीं है।

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment