विकास दुबे एनकाउंटर: SC ने जांच आयोग को पुनर्गठित करने की अर्जी की खारिज

Last Updated 28 Jul 2020 03:14:38 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके गुर्गों की मुठभेड़ की जांच के लिए गठित आयोग को पुनर्गठित करने की अर्जी आज खारिज कर दी।


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी. रमासुब्रमण्यम की खंडपीठ ने केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और याचिकाकर्ताओं (घनश्याम उपाध्याय और अनूप कुमार अवस्थी) की दलीलें सुनने के बाद याचिकाएं खारिज कर दीं।

याचिकाकर्ताओं ने आयोग में शामिल पूर्व पुलिस महानिदेशक के. एल. गुप्ता की निष्ठा पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें आयोग से हटाने और उनकी जगह किसी और को रखने का न्यायालय से अनुरोध किया था।

याचिकाकर्ताओं में से एक घनश्याम उपाध्याय ने आयोग में शामिल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश शशिकांत अग्रवाल पर भी सवाल खड़े किये थे।

खंडपीठ उनकी दलीलों से संतुष्ट नजर नहीं आयी और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. एस. चौहान की अध्यक्षता वाले आयोग को पुनर्गठित करने का अनुरोध ठुकरा दिया।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment