पीएम मोदी का राम मंदिर भूमि पूजन में जाना संवैधानिक शपथ का उल्लंघन: ओवैसी

Last Updated 28 Jul 2020 03:30:32 PM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर सवाल उठाए हैं।


एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने मोदी के राम मंदिर के शिलान्यास में जाने को संविधान के शपथ का उल्लंघन बताया है।

ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ''प्रधानमंत्री का भूमि पूजन में शामिल होना उनके संवैधानिक पद की शपथ का उल्लंघन हो सकता है। धर्मनिरपेक्षता हमारे संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है।''

उन्होंने कहा, ''हम यह नहीं भूल सकते कि 400 साल से ज्यादा वक्त से बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी और 1992 में क्रिमिनल भीड़ ने इसे ध्वस्त कर दिया था।''

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment