मोदी, ममता व राहुल ने दी केजरीवाल को जीत की बधाई
Last Updated 12 Feb 2020 01:21:53 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जीत पर अर¨वद केजरीवाल को बधाई दी।
![]() मोदी, ममता व राहुल ने दी केजरीवाल को जीत की बधाई |
प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए केजरीवाल को शुभकामनाएं दीं। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दिल्ली में सत्ता में शानदार वापसी करने के लिए आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि धर्म और विभाजनकारी राजनीति का दांव खेल रहे नेताओं को इस संकेत को समझना चाहिए कि जो अपने वादे पूरे करते हैं, जीत उन्हीं को मिलती है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जीत पर मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल को बधाई दी है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री केजरीवाल और आप को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई और मेरी शुभकामनाएं।’
| Tweet![]() |