गोलाबारी के बाद सरहद पर तनावपूर्ण शांति

Last Updated 11 Feb 2020 06:09:41 AM IST

पाकिस्तान की ओर से शनिवार व रविवार दो दिन लगातार नियंत्रण रेखा के विभिन्न सेक्टरों में तोपखाना से गोले दागने के बाद सोमवार को सरहद पर तनावपूर्ण खामोशी छाई रही।


पुंछ जिले के मेंधार सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के कारण ध्वस्त हुए एक घर को दिखाती महिला।

हालांकि नियंत्रण रेखा से सटे गांव बालाकोट, बरूनी, बसूनी, घराटा, मनकोट, बलनोई, डबराज आदि गांव में आज भी लोग डरे और सहमे दिखाई दिए।

विगत दो दिनों में पाकिस्तानी सेना ने तोपखाना से गोले दागने के अलावा लंबी दूरी के मोर्टार शैलिंग भी की। इसका मकसद अग्रिम भारतीय चौकियों, सैन्य ठिकानों व सीमांत बस्तियों को निशाना बनाना रहा। पुंछ जिले के बालाकोट, मेंढर तथा दिगवार सेक्टरों के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गांव नकियाल में कई आतंकी लांचिंग पैड बने हुए हैं जहां पर भारी संख्या में जैश ए मोहम्मद तथा लश्कर ए तैयबा के घातक हथियारों के साथ आतंकी भारी संख्या में मौजूद हैं। पाकिस्तानी सेना इन आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक है।

सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार के सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इनपुट्स मिल रहे हैं उससे सभी सुरक्षाबल बेहद अलर्ट पर हैं। इसके बावजूद बीते शनिवार व रविवार लगातार दो दिन गोले दागने तथा गोलाबारी करने के कारण एक भारतीय जवान शहीद तथा एक अफसर समेत तीन जवान जख्मी हो गए। हालांकि भारतीय सेना सरहद पार से होने वाली हर नापाक हरकत का बेहद कड़ाई से मुंहतोड़ जवाब देती है लेकिन पाकिस्तान लगातार साजिश को अंजाम देने में लगा रहता है।

जिस प्रकार सरहद पार पाकिस्तानी सेना के साथ आतंकियों की भारी मौजूदगी देखी जा रही है उससे आशंका जाहिर की जा रही है कि आने वाले दिनों में आतंकी दस्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं परंतु भारतीय सेना पूरी तरह हाई अलर्ट पर मौजूद है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार घाटी में पिछले अरसे से भारतीय सुरक्षाबलों ने विभिन्न मुठभेड़ों में बड़ी संख्या में आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया उसके बाद से सरहद पार बैठे आतंकी सरगना बुरी तरह बौखलाए हुए हैं।

इस बीच जिला पुंछ प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की आशंका के बीच नियंत्रण रेखा से सटी आवासीय बस्तियों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को हिदायत दी है कि वह बेहद जरूरी काम से ही अपने घर से बाहर निकलें। चूंकि सरहद पार जिस प्रकार का माहौल मालूम पड़ा है उससे जरूरी है कि सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं। नागरिकों से यह भी कहा गया है कि वह नियंत्रण रेखा के करीब बने बंकरों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सतीश वर्मा/सहारा न्यूज ब्यूरो
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment