संघ के विचारक परमेश्वरन का निधन

Last Updated 10 Feb 2020 01:41:29 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सबसे वरिष्ठ प्रचारकों में से एक, विचारक, लेखक और भारतीय विचार केंद्रम (बीवीके) के संस्थापक पी. परमेश्वरन का शनिवार देर रात निधन हो गया।


संघ के विचारक पी. परमेश्वरन (FILE PHOTO)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने केरल के पलक्कड़ जिले में अपने एक मित्र के आवास पर अंतिम सांस ली। परमेश्वरन (93) आयुर्वेद इलाज कराने के बाद अपने मित्र के आवास पर ठहरे हुए थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम अलाप्पुझा जिले में स्थित उनके गृह नगर मुहामा में होगा।

उन्होंने अपने जीवन का ज्यादातर समय वहीं बिताया था। परमेश्वरजी के नाम से प्रसिद्ध परमेश्वरन एक श्रेष्ठ वक्ता थे और उन्होंने अपना करियर आरएसएस के प्रचारक के तौर पर शुरू किया। उन्हें 1957 में केरल में भारतीय जनसंघ के प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई और उसके बाद वे जनसंघ के उपाध्यक्ष तक बने।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment