श्रीनगर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, 1 जवान शहीद

Last Updated 05 Feb 2020 01:53:32 PM IST

श्रीनगर के बाहरी इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया।


सूत्रों के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिस वजह से एक जवान शहीद हो गया। वहीं सीआरपीएफ ने जवाबी गोलीबारी में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया।

श्रीनगर सर्किल के सीआरपीएफ आईजी रविदीप शाही ने कहा, "सीआरपीएफ की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।"

वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।

सीआरपीएफ ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। तलाशी अभियान भी शुरू हो चुका है।

यह बीते एक सप्ताह में दूसरा मुठभेड़ है। 31 जनवरी को, पुलिस टीम ने जम्मू के नगरौटा में टॉल पोस्ट के पास एक वाहन की तलाशी ली, जिसमें तीन पाकिस्तानी नागरिक सवार मिले। पुलिस ने तीनों आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment