श्रीनगर के बाहरी इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिस वजह से एक जवान शहीद हो गया। वहीं सीआरपीएफ ने जवाबी गोलीबारी में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया।
श्रीनगर सर्किल के सीआरपीएफ आईजी रविदीप शाही ने कहा, "सीआरपीएफ की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।"
वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।
सीआरपीएफ ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। तलाशी अभियान भी शुरू हो चुका है।
यह बीते एक सप्ताह में दूसरा मुठभेड़ है। 31 जनवरी को, पुलिस टीम ने जम्मू के नगरौटा में टॉल पोस्ट के पास एक वाहन की तलाशी ली, जिसमें तीन पाकिस्तानी नागरिक सवार मिले। पुलिस ने तीनों आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।