निर्भया रेप केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया दोषियों को डेथ वॉरंट, 22 को दी जाएगी फांसी
निर्भया गैंगरेप मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों को डेथ वारंट जारी कर दिया है। चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाएगा
निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के चारों दोषी |
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के दोषियों के डेथ वॉरंट पर सुनवाई सात जनवरी तक टाल दी थी। दरअसल निर्भया के माता- पिता ने न्यायालय से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग करते हुए डेथ वारंट जारी करने की गुहार लगाई थी।
गौरतलब है कि 16 दिसम्बर 2012 को राजधानी में निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने के बाद उसे गम्भीर हालत में फेंक दिया गया था। दिल्ली में इलाज के बाद उसे एयरलिफ्ट करके सिंगापुर के महारानी एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी।
इस मामले के छह आरोपियों में से एक नाबालिग था, जिसे सुधार गृह भेजा गया था। उसने वहां से सजा पूरी कर ली थी। एक आरोपी ने तिहाड़ जेल में फांसी लगा ली थी।
| Tweet |