पीयूष गोयल ने दोबारा संभाला रेलमंत्री का कार्यभार

Last Updated 01 Jun 2019 12:32:33 AM IST

पीयूष गोयल ने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण के अगले दिन शुक्रवार को रेलमंत्री के रूप में दोबारा कार्यभार संभाल लिया। दोबारा रेलमंत्री बनने के बाद गोयल ने कहा कि वह यात्रियों की सुविधाओं और माल ढुलाई में सुधार लाने के लिए और काम करेंगे।


पीयूष गोयल ने दोबारा संभाला रेलमंत्री का कार्यभार

कार्यभार ग्रहण करने के बाद रेलभवन में मीडिया से बातचीत में पीयूष गोयल ने कहा, "मुझे दोबारा रेलमंत्री बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। पिछले पांच साल के दौरान उनके नेतृत्व में रेलवे में सुविधाओं और अन्य चीजों में काफी बदलाव हुआ।"

उनके साथ रेल राज्यमंत्री अंगाड़ी सुरेश चन्नबसप्पा भी मौजूद थे।



गोयल ने कहा, "अगले पांच साल के दौरान हमारा जोर और सुविधाएं बढ़ाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्य को रफ्तार देने पर होगा। साथ ही, यात्रा संबंधी सहूलियत में सुधार लाने और माल परिवहन बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।"

गोयल पहली बार 2017 में सुरेश प्रभु के बाद रेलमंत्री बने थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment