इन 10 मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं

Last Updated 31 May 2019 03:47:12 PM IST

नयी मंत्रिपरिषद में 10 मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि छह अन्य मंत्रियों के पुराने विभाग बरकरार रखते हुये उन्हें नये विभाग भी दिये गये हैं।


नितिन गडकरी को एक बार फिर सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग दिया गया है, लेकिन जहाजरानी मंत्रालय उनसे लेकर उन्हें मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यम मंत्रालय दिया गया है।

नरेन्द्र सिंह तोमर के पुराने विभाग ग्रामीण विकास और पंचायती राज के साथ उन्हें कृषि विभाग की जिम्मेदारी भी दी गयी है। पीयूष गोयल का रेल मंत्रालय यथावत रखा गया है लेकिन उनसे कोयला लेकर वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गयी है।

श्रीपद यशो नाइक को उनके पिछले विभाग आयुष का स्वतंत्र प्रभार देने के साथ रक्षा राज्य मंत्री भी बनाया गया है। आरके सिंह को पिछले विभाग ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा के साथ-साथ कौशल विकास विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है। हरदीप सिंह पुरी को पिछले विभाग शहरी विकास गरीबी उन्मूलन के अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय का भी स्वतंत्र प्रभार दिया गया है और उन्हें वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री भी बनाया गया है।

कैबिनेट मंत्रियों में हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत और मुख्तार अब्बास नकवी, स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों में डॉ. जितेन्द्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह और संतोष गंगवार तथा राज्य मंत्रियों में कृष्णपाल गुर्जर, अश्विनी चौबे, रामदास अठावले और पुरुषोत्तम रूपाला के विभाग यथावत रखे गये हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment