ईवीएम में कमल के नीचे भाजपा : विपक्ष
कांग्रेस सहित पांच विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम में उसके चुनाव चिह्न कमल के नीचे पार्टी का नाम लिखे होने को गंभीर साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की और पूरे प्रकरण की व्यापक जांच कराने की मांग की है।
ईवीएम (file photo) |
कांग्रेस के साथ ही तृणमूल कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने शनिवार को यहां चुनाव आयोग के समक्ष यह मामला उठाया और आयोग से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई कर गड़बड़ी पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा कि कमल के निशान के नीचे भाजपा लिखा हुआ है।
इस संबंध में इन नेताओं ने त्रिवेदी के चुनाव क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से ईवीवीएम से निकली पर्ची की प्रतिछाया दिखायी जिसमें कहा गया है कि पहले भाजपा के निशान कमल के फूल के नीचे पानी होने की संकल्पना वाला निशान होता था लेकिन इस बार पानी की जगह भाजपा लिखा हुआ है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम में या चुनाव मतपत्र में किसी भी चुनाव चिह्न के पास किसी भी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिखा जा सकता है।
| Tweet |