नोटबंदी घोटाला था, इसकी जांच कराई जाएगी : शर्मा

Last Updated 28 Apr 2019 06:54:49 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि नोटबंदी एक घोटाला था और केंद्र में सत्ता परिवर्तन के साथ इसकी जांच करायी जाएगी।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (file photo)

शर्मा ने यहां संवाददाताओं से एक सवाल के जवाब में कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ इस संबंध में बयान दे रहे हैं। इस घोटाले की जांच के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इसके जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी। नोटबंदी के बाद देश में 99 प्रतिशत से अधिक नगद बैंकों में वापस पहुंचा और लोगों को नयी करेंसी मिली। जिन लोगों को नई करेंसी बड़े पैमाने पर मिली, वे कौन लोग हैं, सब जानते हैं। ये व्यक्ति नोटबंदी के दौरान लाइन में लगने वाले आम लोग नहीं हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए। कई लड़कियों की शादियां तक टूट गयीं। कई लोगों की जान चली गयी। उद्योग धंधे बैठ गए। इन सबके लिए जिम्मेदार कौन है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे सिर्फ इतनी बात कहना चाहते हैं कि महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हेमंत करकरे बहादुर और देशभक्त अफसर थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीटें बढ़ेंगी और भाजपा की घटेंगी।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment