प्रधानमंत्री मोदी को मिले स्मृति चिन्हों की नीलामी, प्राप्त राशि ‘नमामि गंगे’ में होगी खर्च
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उन्हें भेंट किये गए स्मृति चिन्ह भारत की विविधता एवं कला कौशल को प्रदर्शित करते हैं और इनकी नीलामी से प्राप्त धनराशि का उपयोग ‘नमामि गंगे’ परियोजना में किया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले विभिन्न उपहारों की नीलामी की गई। |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिह्नों को नीलाम करने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हुई है।
मोदी ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ इसे (नीलामी) देखकर खुशी हुई। स्मृति चिन्ह भारत की विविधता एवं कला कौशल को प्रदर्शित करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि वर्षो से उन्हें प्राप्त स्मृति चिन्हों को नीलाम किया जाता है। इस नीलामी से प्राप्त राशि नमामि गंगे को जायेगी।
Happy to see this.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2019
These mementos I got during various programmes showcase the best of India’s diversity and artistic skills.
For years, the mementos I receive have been auctioned.
The proceeds of these mementoes will go towards Namami Gange. Know more.https://t.co/24KXmM28ck
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए), दिल्ली में आयोजित नीलामी प्रक्रिया 28 जनवरी को खत्म होगी जबकि शेष बचे उपहारों की ई-नीलामी 29 से 31 जनवरी को होगी। नीलामी की प्रक्रिया को दर्शाने और उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक खास वेबसाइट शुरू की गयी है।
इस साइट पर भेंट का विवरण भी है। स्मृति चिन्ह की कीमत 100 रुपये से 30,000 रुपये के बीच है। कीमत के आधार पर उपहारों के बारे में वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है। नीलामी से प्राप्त राशि की जानकारी मूल्यांकन के बाद सोमवार को दी जायेगी।
इन स्मृति चिह्नों में 1,000 रुपये की छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा भी शामिल है जिसकी नीलामी राशि 22,000 रुपये रखी गयी है। संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
पीतल, चीनी मिट्टी, कपड़ा, कांच, सोना, धातु की सामग्री आदि के आधार पर उपहारों की श्रेणी बनायी गयी है। हरेक सामग्री का आकार, भार का विवरण भी दिया गया है। प्रधानमंत्री को किसने वह उपहार दिया, इस बारे में भी बताया गया है।
नीलामी में राधा-कृष्ण की एक मूर्ति भी है, जिसपर सोना चढाया हुआ है। इसकी आधार कीमत 20,000 रुपये रखी गयी है। सूरत में मांडवी नगर पालिका ने 4.76 किलोग्राम की यह मूर्ति प्रधानमंत्री को भेंट की थी। नीलाम किये जाने वाले उपहारों में गौतम बुद्ध की एक प्रतिमा, गोमुख (गंगा का उद्गम स्थल) की त्रिआयामी तस्वीर, महात्मा बसवेर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और चांदी चढा शिवलिंग शामिल है।
| Tweet |