सेना ने नियंत्रण रेखा के पास बीएटी हमला नाकाम किया, घुसपैठिया ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमले को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया और दो जवान घायल हो गए.
सेना ने बीएटी हमला नाकाम किया (फाइल फोटो) |
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमले को भारतीय जवानों ने एक घुसपैठिया मार गिराया और दो जवान घायल हो गए.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के सहयोग से गुलपुर क्षेत्र में बीएटी हमले को अंजाम दिया गया. पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान छोटे व स्वचालित हथियारों और मोर्टार से हमला कर बीएटी को सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश की.
सूत्र के अनुसार, "बीएटी टीम को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी चौकी के करीब देखा गया. घुसपैठिये का शव बरामद कर लिया गया है."
घुसपैठिये के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
पाकिस्तानी सेना द्वारा समर्थन प्राप्त बीएटी ग्रुप काफी प्रशिक्षित और प्रेरित आतंकवादी होते हैं जिन्हें नियंत्रक रेखा के पास भारतीय गश्त दलों पर हमला करने के लिए तैयार किया जाता है.
| Tweet |