भारत विश्व पर्यावरण दिवस का मेजबान
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन व संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के प्रमुख एरिक सोल्हिम ने सोमवार को कहा कि भारत विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की मेजबानी करेगा.
भारत विश्व पर्यावरण दिवस का मेजबान (फाइल फोटो) |
विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का विषय 'बीट प्लॉस्टिक पॉल्यूशन' होगा. पर्यावरण दिवस का आयोजन हर साल पांच जून को होता है. कनाडा ने 2017 में इसका आयोजन किया था.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "भारत के लिए विश्व पर्यावरण दिवस 2018 एक प्रतीकात्मक समारोह नहीं, बल्कि एक मिशन है." भारत विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की मेजबानी करेगा.
उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय मुद्दे सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि नैतिक मुद्दे हैं.
समुद्रों के प्लॉस्टिक से प्रदूषित होने पर चिंता जताते हुए एरिक सोल्हिम ने कहा कि प्लॉस्टिक प्रदूषण एक बड़ा पर्यावरणीय व स्वास्थ्य का मुद्दा है.
सोल्हिम ने कहा, "जब बड़ा प्लॉस्टिक छोटे टुकड़ों में टूटता है तो यह समुद्र में मिल जाता है. छोटे प्लॉस्टिक के टुकड़ों को मछलियां खा लेताी हैं. हम मछली खाते हैं और प्लॉस्टिक हमारे शरीर में चला जाता है. इसलिए प्लॉस्टिक प्रदूषण एक बड़ा पर्यावरण व स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है."
इस मौके पर हर्षवर्धन ने लोधी रोड स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में बिजली से चार्जिग की सुविधा की शुरुआत की. यह भारत में यूएन कार्यालय में इस तरह की पहली सुविधा है.
| Tweet |