मोदी जनता के नायक हैं : अमर सिंह

Last Updated 16 Sep 2017 09:58:32 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जनता के नायक हैं.


अमर सिंह (फाइल फोटो)

सिंह ने यहां अपनी फि़ल्म ‘जेडी’ को एक स्थानीय सिनेमाघर में देखा. फि़ल्म देखने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी मानते हैं कि जनसंवाद में श्री मोदी उनसे बेहतर नेता हैं.

सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में ये तत्व जरूरी है कि जिसमें जो भी अच्छी बात हो उसे सहर्ष स्वीकार किया जाये. उन्होंने स्वच्छता अभियान की भी प्रशंसा की.

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हाल में अयोध्या राम मंदिर पर अदालत के फैसले को अंतिम निर्णय मानने के बयान को धर्म निरपेक्ष कदम बताया.

सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव द्वारा गैर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेताओं को एक जुट करने के उद्देश्य से शुरू किए गए सांझा विरासत नामक अभियान पर कहा कि यह वही नेता हैं, जो कई बार दल बदल चुके हैं. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में वामपंथी, दक्षिण चरमपंथी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को छोड़ बाकी सभी नेताओं ने मुखौटे लगा रखे हैं.



सिंह ने चुनाव के दौरान खुले मंचों से नेताओं द्वारा एक दूसरे पर अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल करने के प्रश्न पर कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और आजम खान द्वारा भद्दी भाषावली का उपयोग करने से उन्हें ही नुकसान हुआ है.

उन्होंने यहां शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म ‘जेडी’ के संबंध में भी विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि फि़ल्म में वे एक राजनेता के रोल में हैं. उन्होंने कहा फि़ल्म जेडी यानी जर्नलिज्म डिफाइन देश के एक बहुचर्चित व विवादित सच्चे घटनाक्रम पर आधारित है.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment