सुप्रीम कोर्ट ने ब्लू व्हेल गेम पर प्रतिबंध के लिये याचिका पर केन्द्र से मांगा जवाब

Last Updated 15 Sep 2017 04:35:11 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने ब्लू व्हेल चैलेंज गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिये तमिलनाडु के 73 वर्षीय व्यक्ति की याचिका पर आज केन्द्र सरकार से जवाब मांगा. अनेक बच्चों की मौत की घटनाएं इस खेल से जुडी हुई हैं.




सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

शीर्ष अदालत ने अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल से इस मामले में सहायता करने का भी आग्रह किया है.

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई  चन्द्रचूड की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने वकील एन एस पोन्नैया की याचिका पर केन्द्र को नोटिस जारी किया. केन्द्र को तीन सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना है.

शीर्ष अदालत 11 सितंबर को इस याचिका पर सुनवाई के लिये सहमत हो गयी थी. इस याचिका में अन्य बातों के अलावा जनता में इस आन लाइन खेल के बारे में जागरूकता पैदा करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है.



याचिका में कहा गया है कि मीडिया के अनुसार पांच सितंबर तक यह आन लाइन ब्लू व्हेल गेम खेलने के बाद कम से कम दो सौ व्यक्तियों ने आत्महत्या की है. इनमें अधिकांश 13 से 15 साल की आयु के किशोरवय बच्चे हैं.

याचिका के अनुसार मदुरै सिटी पुलिस ने पुष्टि की है कि यह गेम खेलने के बाद आत्महत्या करने वाले कालेज के एक छात्र ने इसे 150 से अधिक मित्रों को प्रेषित किया था.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 22 अगस्त को ब्लू व्हैल चैलेंज गेम के लिंक हटाने का निर्देश देने के लिये दायर याचिका पर फेसबुक, गूगल और याहू से जवाब मांगा था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment