सिंगापुर के Little India में दो दुकानें ढहने से 6 लोग घायल

Last Updated 08 Oct 2024 10:11:31 AM IST

सिंगापुर के लिटिल इंडिया परिसर में मंगलवार सुबह दो दुकानों के आंशिक रूप से ढह जाने के कारण छह लोग घायल हो गए।


सिंगापुर के लिटिल इंडिया में दो दुकानें ढहने से छह लोग घायल

सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें रात करीब डेढ़ बजे मुस्तफा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास 84 और 85  सैयद अल्वी रोड पर स्थित दुकानों में इस घटना के बारे में जानकारी मिली।

एससीडीएफ ने कहा, ‘‘मौके पर पहुंचने के बाद एससीडीएफ ने खोज अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान श्वान दस्ता और एक ड्रोन की मदद ली गई।’’

एससीडीएफ ने बताया कि घटना में दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

अन्य चार लोगों को मामूली चोटें आईं जिन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया।

एससीडीएफ ने बताया कि, ‘‘कुछ राहगीरों ने घटना के दौरान जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी थी, इसलिए एहतियात के तौर पर एक अग्निशमन मशीन को तैनात किया गया था।’’

एससीडीएफ ने बताया कि मलबे के नीचे कोई फंसा हुआ नहीं मिला।

‘गूगल मैप्स’ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 84 सैयद अलवी रोड पर ‘पाकशाला सिंगापुर’ नामक एक भारतीय शाकाहारी रेस्तरां है, जबकि 85 नंबर पर ‘निरजा मेगा मार्ट’ है।

चैनल ‘न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, पाकशाला को काफी नुकसान पहुंचा है।

भाषा
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment