रोहिंग्या शरणार्थियों पर जल्द लिया जाएगा निर्णय

Last Updated 15 Sep 2017 11:27:37 AM IST

विदेशी मूल के रोहिंग्या नागरिकों को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार में गतिविधियां तेज हैं. खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर इन विदेशी मूल के रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को जम्मू से बाहर करने की कवायद गृहमंत्रालय में भी जारी है.


(फाइल फोटो)

सूत्रों का कहना है कि गैरकानूनी ढंग से यहां रह रहे इन विदेशियों के बाबत बहुत जल्द निर्णायक कदम उठाए जाएंगे.

बताया जाता है कि गृहमंत्रालय के पास विदेशी मूल के रोहिंग्या की पूरे देश में करीब 40 हजार संख्या होने की सूचना है, जिनमें से साढ़े छह हजार से लेकर सात हजार तक जम्मू के विभिन्न इलाकों में मौजूद हैं. रोहिंग्या समुदाय के इन लोगों को लेकर केन्द्र सरकार से लेकर अन्य सभी जगहों पर हलचल जारी है.

ऐसा माना जा रहा है कि इस समुदाय के युवकों को पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना गुमराह करके हिंसक वारदातों के लिए इस्तेमाल कर सकते है. सूत्रों का कहना है कि ऐसे इनपुट्स के बाद केन्द्रीय गृहमंत्रालय इन लोगों को लेकर आने वाले दिनों में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इस संबंध में केन्द्रीय गृहमंत्रालय में कई विकल्पों पर विचार जारी है.

सतीश वर्मा
सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment