अंबेडकर को मदर टेरेसा से दस साल बाद भारत रत्न क्यों दिया गया : RSS

Last Updated 15 Apr 2015 11:32:15 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि भारत रत्न दिए जाने में बीआर अंबेडकर की अनदेखी की गई. उन्हें मदर टेरेसा के 10 साल बाद यह सम्मान दिया गया.


अंबेडकर से पहले टेरेसा को भारत रत्न क्यों (फाइल फोटो)

इससे पूर्व मोहन भागवत ने बयान दिया था कि मदर टेरेसा का गरीबों की सेवा के पीछे धर्मातरण का मकसद था.

महासचिव भैयाजी जोशी ने टेरेसा को निशाने पर लिया है. मंगलवार को अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जोशी ने कहाकि भीमराव अंबेडकर से 10 साल पहले मदर टेरेसा को भारत रत्न दे दिया गया. यह चिंता का विषय है.

अंबेडकर की 125वीं जयंती पर आरएसएस ने दलित नेता की तुलना आरएसएस के संस्थापक केशव बलराम हेडगेवार से की और दावा किया कि उनकी राय अनुच्छेद 370 पर आरएसएस की राय से मिलती थी और उन्होंने विभाजन के बाद संपूर्ण मुस्लिम आबादी को पाकिस्तान भेजने का समर्थन किया था.

इससे पहले कुछ दिनों पहले मोहन भागवत ने राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि मदर टेरेसा का गरीबों की सेवा के पीछे धर्मातरण का मकसद था.

अंबेडकर की आरएसएस संस्थापक केबी हेगडेवार से तुलना करते हुए जोशी ने कहाकि हिंदुओं में अस्पृश्यता और जातिभेद पर अंबेडकर द्वारा उठाए गए मुद्दों को हेगडेवार ने भी उठाने का प्रयास किया था. अंबेडकर ने एक ऐसे देश का सपना देखा था जिसमें एक समान हो.

कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर के जीवन पर बनाई गई शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई. इस फिल्म में केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और थावर चंद गहलोत के संदेश भी दिखाए गए.

वहीं आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर ने कहाकि पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर ने हमेशा अंबेडकर के विचारों पर लेख प्रकाशित किए हैं. बाबा सबके हैं. यदि वे एक बड़े पेड़ होेते तो उनकी छाया सबको मिलती.

उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि चुनावों को देखते हुए भाजपा और आरएसएस अंबेडकर की प्रशंसा कर रहे हैं. अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रकाशित आरएसएस के मुखपत्र में अंबेडकर से जुड़े कई लेख प्रकाशित किए गए.

इन लेखों में बताया गया कि अंबेडकर और आरएसएस की विचारधारा समान थी. बाबासाहेब एक बार आरएसएस कैंप में आए भी थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि यहां पर किसी तरह का जातिगत भेदभाव नहीं था. उनके मन में आरएसएस को लेकर गहरी उत्सुकता और सम्मान था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment