ग्वालियर से गोंडा तक चलेगी सुशासन एक्सप्रेस

Last Updated 23 Dec 2014 06:21:49 PM IST

रेलवे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वीं वषर्गांठ के मौके पर ग्वालियर से गोण्डा तक एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रही है.


ग्वालियर से गोंडा तक चलेगी सुशासन एक्सप्रेस (फाइल फोटो)

केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 25 दिसंबर को ग्वालियर स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में दोपहर हरी झंडी दिखा कर गाडी को रवाना करेगें1 यह गाडी ग्वालियर से हजरत निजामुद्दीन. बरेली.लखनऊ के रास्ते गोण्डा तक चलेगी.

यह साप्ताहिक गाडी 11111/11112 सुशासन एक्सप्रेस साप्ताहिक होगी तथा ग्वालियर से 11111 डाउन गाडी प्रत्येक बुधवार को दोपहर एक बज कर दस मिनट पर रवाना होगी तथा आगरा मथुरा होते हुए शाम सात बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

वहां से शाम 7.20 बजे रवाना होकर गाजियाबाद. मुरादाबाद. बरेली होते हुए सुबह 4.30 बजे लखनऊ तथा साढे सात बजे गोण्डा पहुंचेगी.

11112 अप गाडी गोण्डा से प्रत्येक गुरूवार को सुबह साढे नौ बजे चल कर बारह बजे लखनऊपहुंचेगी. वहां से 12.10 बजे चल कर रात में दस बजकर 40 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

हजरत निजामुद्दीन से रात 11 बजे चलकर सुबह सवा पांच बजे ग्वालियर पहुंचेगी. सूत्रों ने बताया कि गाडी का मार्ग श्री वाजपेयी के कर्मक्षेत्रों को जोडते हुए निर्धारित किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment