पश्चिम एशियाई नेताओं को व्हाइट हाउस में न्
Last Updated 22 Apr 2009 02:56:54 PM IST
|
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पश्चिम एशिया में व्यापक शांति स्थापित करने के लिए इजराइल, मिस्र और फलस्तीन के नेताओं को व्हाइट हाउस बुलाया है।
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव राबर्ट गिब्स ने बताया कि इन यात्राओं की वास्तविक तिथियों की अभी घोषणा किया जाना बाकी है।
गिब्स ने बताया कि कल व्हाइट हाउस में जार्डन के शाह अब्दुल्ला से ओबामा की बैठक सफल रही। इसके बाद इन तीन देशों के नेताओं से मिलने का फैसला किया गया।
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने कहा हम मिस के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक इसाइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू और फलस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की यात्रा की तिथि तय करने के लिए काम कर रहे है। गिब्स ने कहा उनमें से हर एक से राष्ट्रपति (ओबामा) उन उपायों पर चर्चा करेंगे जिनसे अमेरिका उनके साथ अपनी साझेदारी सुदृढ़ कर सकता है। साथ ही उन उपायों पर चर्चा होगी जिनसे इसाइलियों और फलस्तीनियों और इसाइल और अरब देशों के बीच शांति स्थापित करने में मदद मिल सकती है।
गिब्स ने बताया कि इन बैठकों के माध्यम से ओबामा पश्चिम एशिया समस्या के दो राष्ट्र हल की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले शाह अब्दुल्ला के साथ मुलाकात के बाद ओबामा ने कहा कि उन्होंने पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया के बारे में और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर बात की है। ओबामा ने कहा मेरी उम्मीद यह है कि अगले कुछ माह के दौरान आप सभी पक्षों में सदभावना के भाव देखना शुरू कर देंगें।
Tweet |