आंध्रप्रदेश के 63 मतदान केंद्रों पर रवì
Last Updated 25 Apr 2009 10:58:13 PM IST
|
हैदराबाद: चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि आंध्रप्रदेश में 63 मतदान केंद्रों पर रविवार को पुनर्मतदान कराया जाएगा। आयोग ने पुनर्मतदान का यह आदेश राज्य में लोकसभा के द्वितीय चरण तथा विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) क्षतिग्रस्त किए जाने तथा इस तरह की अन्य तरह की घटनाओं के कारण दिया है। मुख्यमंत्री वाई.एस.राजशेखर रेड्डी के गृह जिले कडप्पा में 21 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। इन केंद्रों पर हिंसा और फर्जी मतदान की कई घटनाओं की सूचना मिली थी। इसके अलावा अनंतपुर में 13 मतदान केंद्रों पर तथा कुर्नूल में आठ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं। प्रकाशम जिले में 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। इस जिले में चुनावी हिंसा के दौरान दो व्यक्ति मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। बाकी जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं, वे पश्चिम गोदावरी, गुंटूर, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा और नेल्लोर जिलों में हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आई.वी.सुब्बाराव ने कहा है कि मतदान के दौरान क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जाएंगे और सभी मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। सुब्बाराव ने संवाददाताओं से कहा, "हम पुनर्मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी सावधानियां बरत रहे हैं।"
Tweet |