World Malaria Day Slogans and Quotes : इन Messages से दोस्तों को करें मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक

Last Updated 25 Apr 2024 08:03:09 AM IST

World Malaria Day Quotes images in Hindi : हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस ( World Malaria Day ) मनाया जाता है। इस दिन लोगों को इस बीमारी के बारे में और इससे बचाव के उपाय के सम्बन्ध में जागरूक किया जाता है।


World Malaria Day Slogans and Quotes

World Malaria Day Slogans and Quotes : मलेरिया एक खतरनाक बीमारी है जिसके कारण सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। यह बीमारी प्रोटोजुअन प्लाज्‍मोडियम’ नामक कीटाणु मादा एनोफिलीज मच्छर से फैलती है।  इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने और आस-पास साफ सफाई रखने के उद्देश्य से विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। तो चलिए इस मौके पर आप भी इन संदेशों से अपने सभी जानने वालों में जागरूकता का संदेश फैलाएं और सबके साथ Malaria quotes images शेयर करें।  

मलेरिया हो सकता है जानलेवा, मच्छरों से परिवार की करो सुरक्षा और सेवा।
विश्व मलेरिया दिवस।


मलेरिया से बच्चों को बचाओ, अपने परिवार को जागरूक बनाओ।
World Malaria Day 2024


मलेरिया से अपने परिवार को बचाओ, जागरूक बनों और मच्छरदानी अपनाओं।
वर्ल्ड मलेरिया डे!


मलेरिया से बचाव करें, घर में स्वच्छता रखें।
World Malaria Day 2024

स्वच्छता अपनाओ, मलेरिया को दूर भगाओ।
विश्व मलेरिया दिवस।


मच्छरों को काटने का मौका मत दो,
इससे कैसे करें बचाव ऑनलाइन पढ़ लो।
वर्ल्ड मलेरिया डे!


मिलकर भगाएं मलेरिया को, स्वच्छ करें आस-पास के हर एरिया (area) को।
विश्व मलेरिया दिवस।


दूषित जल को हटाना है, मलेरिया से सबको बचाना है।
वर्ल्ड मलेरिया डे!


साफ सुथरा होगा कूलर का जल, तो नहीं पनपेगा मलेरिया का मच्छर।
विश्व मलेरिया दिवस।

परिवार को मच्छरदानी में सुलाएं, मलेरिया से सबको बचाएं।
वर्ल्ड मलेरिया डे!


मलेरिया मच्छर का जितना प्रचलन बढ़ेगा, उतना ही आपके जीवन में खतरा बढ़ेगा।
विश्व मलेरिया दिवस।


आवाज़ उठाओ, मलेरिया को जड़ से मिटाओ।
वर्ल्ड मलेरिया डे!

स्वच्छ राष्ट्र बनाना है, घर-घर से मलेरिया को मिटाना है।
विश्व मलेरिया दिवस।


बारिश में बढ़ता है मलेरिया का प्रभाव, साफ सफाई करके करें इससे बचाव।
विश्व मलेरिया दिवस।


सबकी भागीदारी, दूर करें मलेरिया की बीमारी।
वर्ल्ड मलेरिया डे!


मलेरिया की बीमारी को हराएंगे,
घर के चारो तरफ स्वच्छता बढ़ाएंगे।
 विश्व मलेरिया दिवस 2024!

मलेरिया से अपने छोटे बच्चों को बचाओ,
मलेरिया के बारे में सबको जागरूक बनाओ
 वर्ल्ड मलेरिया डे!


मलेरिया की बीमारी नहीं स्वीकार्य है,
घर की साफ़-सफाई करना अनिवार्य है।
 विश्व मलेरिया दिवस 2024!

मलेरिया हो सकती है जानलेवा,
मच्छरों से परिवार की करो सुरक्षा।
 विश्व मलेरिया दिवस 2024!


प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment