Outfits For New Years Eve : न्यू ईयर पार्टी में ट्राई करें ये स्टाइलिश लुक, हर कोई करेगा तारीफ
Outfits For New Years Eve: न्यू ईयर का इंतजार सबको बेसब्री से होता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सभी लोग अलग- अलग प्लान बनाते हैं।
![]() |
नए साल की शाम को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां ग्लैमरस लुक के साथ रेडी होती हैं और ट्रेंडी आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। पार्टी में हर लड़की अलग और खास दिखाना चाहती है। अगर आप भी पार्टी में जाने की सोच रही हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि इस न्यू ईयर कौन सी ट्रेंडी आउटफिट पहनी जाए, तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ शानदार पार्टी वियर ड्रेसिंग आइडियाज के बारे में। जो आपके लुक को और भी स्पेशल बना देंगे।
बॉडीकॉन ड्रेस करें ट्राई
इस साल न्यू ईयर की पार्टी में आप बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। ये आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। बॉडीकॉन ड्रेस आपको ग्लैमरस और हॉट लुक देगा। इसके लिए आप शाइनिंग स्टोन, शिमर वाला कोई भी बॉडीकॉन ड्रेस आप पहन सकती हैं। उसके ऊपर एक ब्लैक कलर का लॉन्ग ब्लेज़र डाल सकती हैं। इससे आप ठंड से भी बच जाएंगे।
मिनी स्कर्ट
अगर आपको हॉट लुक चाहिए तो आप मिनी स्कर्ट पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसे लेगिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं। मिनी स्कर्ट के साथ में नी लेंथ तक के बूट इसपर काफई सूट करेंगे। ऐसे ड्रेसअप से आपका लुक काफी स्मार्ट और ग्लैमरस लगेगा।
लॉन्ग ड्रेस
शाम की पार्टी में आप बिल्कुल अलग और स्मार्ट दिखना चाहती हैं तो आप लॉन्ग ड्रेस (मैक्सी ड्रेस ) ट्राई कर सकती हैं। मैक्सी ड्रेस को आप लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ ही इसे और अच्छा लुक देने के लिए लेदर शॉर्ट या लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं। ऐसा करके आप एक दम हॉट और ग्लैमर्स लगेंगी।
ऑफ शोल्डर ड्रेस
अगर आपको बॉडीकॉन ड्रेस बेहद पसंद है तो आप न्यू ईयर पार्टी में ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। रेड या सफेद कलर की ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगेगी। आप इसे किसी भी जैकेट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये ऑफ शोल्डर ड्रेस आपका लुक और भी ज्यादा ग्मैरमस बनाएगी।
जंपसूट
इस पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो जंपसूट ट्राई कर सकती हैं। जंपसूट आजकल खूब ट्रेंड में है। इसके साथ ही ठंड से बचने के लिए लेदर का जैकेट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इससे आपको ग्लैमरस लुक भी मिलेगा और ठंड भी नहीं लगेगी। अपने ड्रेसिंग स्टाइल के हिसाब से एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही स्टाइलिश स्कार्फ ले सकती हैं।
साइड स्लिट ड्रेस
आजकल फैशन में है साइड स्लिट ड्रेस। स्किनी साइड स्लिट ड्रेस आसानी से मार्केट में आपको मिल जाएगी। ये आपको गर्लिश लुक देगी। इसके साथ नेचुरल मेकअप रखें और पैरों में हील्स पहनें। इस लुक के साथ जब आप पार्टी में एंट्री करेंगी तो सबकी नज़रे आप पर ही टिक जाएंगी।
_SHOW_MID_AD__
| Tweet![]() |