Navratri Day 6 Wishes : नवरात्रि के छठे दिन अपने रिश्तेदारों को भेजें Wishes, Messages, Quotes और Greetings

Last Updated 20 Oct 2023 09:35:22 AM IST

अत्‍याचारी राक्षस महिषाषुर का वध कर तीनों लोकों को उसके आतंक से मुक्त करने वाली माता कात्‍यायनी की जय। नवरात्र का छठा दिन आपके लिए मंगलमय हो


Navratri day 6 wishes in hindi

Navratri Day 6 Wishes : कात्यायनी देवी दुर्गा जी का छठा अवतार हैं। शास्त्रों के अनुसार देवी ने कात्यायन ऋषि के घर उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसी कारण इनका नाम कात्यायनी पड़ गया। दिव्य रुपा कात्यायनी देवी का शरीर सोने के समाना चमकीला है। चार भुजा धारी मां कात्यायनी सिंह पर सवार हैं। अपने एक हाथ में तलवार और दूसरे में अपना प्रिय पुष्प कमल लिए हुए हैं। अन्य दो हाथ वरमुद्रा और अभयमुद्रा में हैं। इनका वाहन सिंह हैं। नवरात्रि के छठे दिन आप अपने रिश्तेदारों को भेजें ये Wishes, Messages, Quotes और Greetings.

Navratri Day 6 Wishes  in hindi
ॐ देवी कात्यायन्यै नमः
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें जय माँ कात्यायनी ।

ॐ ह्रीं नम:
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


मां का पर्व आता है, हजारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे जो आपका दिल चाहता है।
नवरात्रि के छठे दिन की शुभकामनाएं।


नवरात्र का छठा दिन आपके लिए मंगलमय  हो।

क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

सिंह पर सवार चार भुजाधारी दिव्य रुपा माता कात्‍यायनी की जय।
नवरात्र की हार्दिक शुभकामना।


या देवी सर्वभू‍तेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


अत्‍याचारी राक्षस महिषाषुर का वध कर तीनों लोकों को उसके आतंक से मुक्त करने वाली माता कात्‍यायनी की जय।
नवरात्र का छठा दिन आपके लिए मंगलमय  हो।


कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


रोग, शोक, संताप और भय नष्‍ट वाली माता कात्‍यायनी की जय।
नवरात्र का छठा दिन आपके लिए मंगलमय  हो।

आपके विवाह में न आए कोई बाधा,
मां कात्यायनी से करते हैं ये कामना,
इस वर्ष हो मिले आपको जीवनसाथी का साथ,
देवी पूरी करे आपकी सभी मनोकामना।
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


दिव्य है आंखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
मां की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली।
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों का वरदान देती  माता कात्‍यायनी की जय,
 नवरात्र के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां का पर्व आता है, हजारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे जो आपका दिल चाहता है।
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


कुंवारी कन्याओं को मनोवान्छित वर का वरदान देती  माता कात्‍यायनी की जय।
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

माता कात्‍यायनी आपके जीवन में आई सभी बाधाओं को दूर कर आपको,
शक्ति, बुद्धि और साहस प्रदान करे।
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment