इजरायल-हमास युद्धविराम करार कायम, बंधकों की शुरू हुई रिहाई

Last Updated 16 Feb 2025 08:36:33 AM IST

फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को तीन इजरायली पुरुष बंधकों को रिहा कर दिया और इसके बाद इजरायली सेना ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है।


इजरायल-हमास युद्धविराम करार कायम, बंधकों की शुरू हुई रिहाई

यह घटनाक्रम इस बात का संकेत है कि गाजा पट्टी में लड़ाई रोकने के लिए हुआ युद्धविराम समझौता हाल के दिनों में भले ही डगमगा गया हो, लेकिन वह अब भी बरकरार है। 

हमास ने शनिवार को तीन इजरायली पुरुष बंधकों को रिहा कर दिया। रिहा करने से पहले, दक्षिणी गाजा पट्टी में भीड़ के समक्ष उनकी परेड कराई गई और फिर उन्हें रेडक्रॉस को सौंप दिया गया। इन तीनों व्यक्तियों की पहचान आयर हॉर्न (46), सागुई डेकेल चेन(36) और 29 वर्षीय अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव के तौर पर हुई है। 

तीनों को किबुत्ज़ नीर ओज से अगवा किया गया था। सात अक्टूबर 2023 के हमले में यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था और उसी के फलस्वरूप युद्ध शुरू हुआ था। रिहा हुए तीनों बंधक कमजोर और थके हुए दिख रहे थे, लेकिन पिछले शनिवार को रिहा किए गए तीन अन्य लोगों की तुलना में वे शारीरिक रूप से बेहतर नजर आ रहे थे। 

पिछले शनिवार को जिन तीन लोगों को रिहा किया था कि वे 16 महीने बंधक रहने के दौरान बहुत कमजोर हो गए थे। लगभग चार सप्ताह पहले लागू हुआ युद्धविराम हाल के दिनों में तनावपूर्ण विवाद के कारण जोखिम में पड़ गया था, जिससे लड़ाई फिर से शुरू होने का खतरा पैदा हो गया था। 

वहीं, 20 लाख से अधिक फिलिस्तीनियों को गाजा से हटाकर क्षेत्र में अन्यत्र बसाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद प्रस्ताव से युद्धविराम के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।  इस बीच, हमास ने बृहस्पतिवार को कहा कि मिस्र और कतर के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद वह और बंधकों की रिहाई की दिशा में आगे बढ़ेगा। 

इजरायल ने शनिवार को 369 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा करना शुरू कर दिया। उनमें 36 ऐसे हैं जो घातक हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।  रिहा किए गए फिलिस्तीनी कैदियों का पहला समूह बस से पश्चिमी तट के एक कस्बे में पहुंचा। 

उन्नीस जनवरी को युद्धविराम लागू होने के बाद से हमास और इजरायल के बीच बंधकों और कैदियों की यह छठी अदला-बदली है।  शनिवार से पहले, युद्ध विराम के पहले चरण के दौरान 21 बंधकों और 730 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था।

एपी
खान यूनिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment