यूरोप की सशस्त्र सेना बनाने का समय आ गया : जेलेंस्की
Last Updated 16 Feb 2025 09:34:59 AM IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने शनिवार को कहा कि अब समय आ गया है कि यूरोप की सशस्त्र सेना बनाई जाए।
![]() यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की |
जेलेंस्की ने साथ ही कहा कि रूस के खिलाफ उनके देश की लड़ाई ने साबित कर दिया है कि इसके लिए आधार पहले से ही मौजूद है।
यूक्रेनी नेता ने कहा कि यूरोप इस संभावना से इनकार नहीं कर सकता कि अमेरिका यूरोप को उन मुद्दों पर नहीं कह सकता है जो उसके लिए खतरा हैं।
उन्होंने कहा कि कई नेता लंबे समय से कह रहे हैं कि यूरोप को अपनी सेना की आवश्यकता है।
जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा, मुझे वाकई में लगता है कि अब समय आ गया है।
यूरोप की सशस्त्र सेनाओं का निर्माण किया जाना चाहिए।
| Tweet![]() |